आचार संहिता से पहले सीएम ने बैठक कर अफसरशाही की पीठ थपथपाई
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 26 सितंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आचार संहिता पहले बड़ी बैठक का आयोजन प्रदेश की अफसरशाही की पीठ थपथपाई। मंत्रालय में आयोजित बैठक में सभी मंत्री तथा सीएस, सभी एसीएस और पीएस शामिल थे। सीएम ने सभी अफसरों और मंत्रियों का सहयोग के लिए आभार जताया। साथ ही अफसरों से कहा कि आचार संहिता में गरीब कल्याण और हितग्राही मूलक योजनाएं शिथिल न हों, अनवरत जारी रहें।
मुख्यमंत्री ने सीएस के काम की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्य सचिव को मैं दिन-रात परेशान करता रहता था। आधी रात को सुबह 4 बजे, लाड़ली बहना मैंने सुबह 4 बजे फाइनल की थी। एक दिन रात में जागते-जागते मेरे दिमाग में आया कि यह करना चाहिए लेकिन ताल-मेल सामंजस्य के साथ हमने काम किया और बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान हमने निकाला इसलिए मैं चीफ सेक्रेटरी को और उनकी पूरी टीम को भी बधाई देता हूँ और धन्यवाद देता हूँ। हम कर पाए यह आश्चर्य करता है मैं भी कई बार आश्चर्य करता हूँ योजना सोची बन गई और इम्प्लीमेंट हो गई आप लाड़ली बहना देखिए आज पूरी टीम पर, मैं गर्व कर रहा हूँ 28 फरवरी को लाड़ली बहना योजना मेरे दिमाग में आई और मैंने नर्मदा जयंती के दिन नर्मदापुरम में शाम को 8-9 बजे मैंने घोषणा कर दी और 5 मार्च को हमने औपचारिक फ़ॉर्म लॉन्च किया कि यह फ़ॉर्म भरवाएंगे आवेदन भरवाएंगे। हमने 30 मार्च से आवेदन भरवाना शुरु किया 30 अप्रैल तक हमने आवेदन भरवाए। 30 हजार केंद्रों पर आवेदन स्मूथली भर गए कोई विवाद नहीं हुआ कोई नाराजगी नहीं हुई और मई में हमने स्क्रीनिंग करके 10 जून को हमने पैसा डाल दिया यह अपने आप में चमत्कार है। इतनी बड़ी योजना जिसमें 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खाते में सीधे पैसा चले जाना और कोई शिकायत नहीं, यह हमारे पूरे सीस्टम के लिए गर्व की बात है। सीएम ने कहा कि मैं अपनी पूरी ब्यूरोक्रेसी पर गर्व करता हूँ कि इतनी बड़ी योजना हमने चुटकी बजाते ही पता ही नहीं चला इम्प्लीमेंट हो गई, नहीं तो योजना बनाने में महीनों लग जाते और पता नहीं इम्प्लीमेंट करने में कितने दिन लगते।मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि यह सुनिश्चित कीजिए आचार संहिता के नाम पर लोगों के काम अनावश्यक रूप से लंबित ना हों, आप लोग जानते हैं आचार संहिता के बाद जो रूटीन के काम हैं वह कभी नहीं रुकते। नई घोषणाएं नहीं हो सकती, नए काम शुरू नहीं हो सकते। लेकिन जो चीज चल रही हैं उनमें शिथिलता नहीं आनी चाहिए। इस समय अधिकारी मित्रों की जवाबदारी और बढ़ जाती है क्योंकि पूरी पॉलीटिकल लीडर्स चुनाव में लग जाते हैं और आचार संहिता की मर्यादा होती है।इसलिए आपकी ड्यूटी है कि किसानों की खराब फसलों का सर्वे करके उनको राहत राशि के वितरण का काम हो, बिजली के काम हो,खाद समय पर पहुंचाने का काम हो। ऐसे कई अत्यंत महत्वपूर्ण काम है जो इस समय निरंतर जारी रहेंगे और जितनी योजनाएं चालू है उन योजनाओं का लाभ देने का काम हो।जो ऑन गोइंग स्कीम्स हैं उसके लाभ से वंचित कोई न रहे उसमे स्थिरता ना आए। सामान्य सुरक्षा से जुड़ी हुई योजनाएं हैं उनमें भी आप विशेष रूप से ध्यान रखें कि किसी हितग्राही को दिक्कत परेशानी ना हो। मेरा पूरा विश्वास है कि अगले दो महीने आप इसी तत्परता से काम करते हुए जनता को कोई दिक्कत नहीं आने देंगे इसलिए आप सबको एक बार फिर आभार धन्यवाद।